रुबिना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक बॉयफ्रेंड रजत शर्मा संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं
इस कपल की शादी की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है
ज्योतिका लाल जोड़े में बला की खूबसूरत लगी, वहीं रजत ब्लू शेरवानी में काफी हैंडसम लगे
ज्योतिका की बहनों ने मिलकर दूल्हन को सजाया
ज्योतिका और रजत अपनी शादी की रस्मों में काफी खुश नजर आए
इस कपल ने रस्मों के दौरान एक से बढ़कर एक रोमांटिक पोज दिए
ज्योतिका की मां भी अपनी लाडली पर इस दौरान प्यार लूटाती हुई दिखीं
शादी से पहले ज्योतिका और रजत ने करीब 8 साल तक एक दूसरे को डेट किय़ा
ज्योतिका और रजत दोनों को ही ट्रैवलिंग का बेहद शौक है