Tv एक्ट्रेसेज अपने सीरियल्स के जरिए अक्सर चर्चा में रहती हैं लोग उनके किरदारों के साथ साथ उनकी रियल लाइफ के बारे में भी जानना पसंद करते हैं लेकिन कभी कभी रिवीलिंग कपड़े पहनने की वजह से ये ट्रोल भी होती हैं जानिए इन टीवी एक्ट्रेसेज के बारे में जिन्हें रिवीलिंग कपड़े पहनना भरी पड़ गया हिना खान को अकसर उनके रिवीलिंग कपड़ों के लिए ट्रोल किया जाता है निया शर्मा के कमेंट्स में अकसर लोग उन्हें कपड़ों को लेकर खरी खोटी सुनाते हैं रुबीना दिलैक भी अपने कपड़ों के कारण काफी ट्रोल हुई हैं अनेरी वजानी ने रिवीलिंग कपड़े में फोटो डाली तो लोगो ने उनके पतले होने पर उन्हें जमकर ट्रोल किया संजीदा शेख को अकसर लोग कमेंट्स में पूरे कपड़े पहनने की हिदायत देते नजर आ जाएंगे उर्फी को तो लोग रोज कमेंट्स में जमकर ट्रोल करते हैं