रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में है आए दिन रूबीना अपने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शूट करवाती रहती है सोशल मीडीया पर रुबीना की प्रेगनेंसी को लेकर कई तरह की बातें हो रही है एक तरफ प्रेगनेंसी को लेकर उन्हें फैंस का प्यार मिल रहा है तो वहीं लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं दरअसल एक्ट्रेस ने ब्लैक फिटेड बॉडीकोन सूट पहने हुए अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं तस्वीरों में एक्ट्रेस ने टाइट फिटेड बॉडीकॉन में बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है ऐसे में एक यूजर ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा मां बनना एक खूबसुरत एहसास है लेकिन इतना शो ऑफ मत करो दूसरे यूजर ने लिखा प्रेगनेंट होने पर भी चैन नहीं है बच्चे के आने पर इतनी पब्लिसिटी क्यों टाइट कपड़े पहनने से बेबी को प्रॉब्लम होगी से लेकर रूबीना को शर्म करने तक की नसीहत यूजर दे रहे हैं रुबीना ने 2018 में अभिनव से शादी रचाई थी गौरतलब है की रुबीना दलैक शादी के 5 सालों बाद मां बनने जा रही है