रुबीना दिलैक आज जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है रुबीना को इस दौरान काफी लोगों के ताने भी सुनने को मिले रुबीना ने बताया कि एक शॉट के दौरान उन्होंने 17 रीटेक दिए थे रुबीना ने बताया था कि डायरेक्टर ने उन्हें गाली दी थी गुस्से में डायरेक्टर ने ये कहा था कि सेब की पेटी कहां से ले आए, इसे भेजो रुबीना ने छोटी बहू से की थी करियर की शुरुआत रुबीना अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी परेशानियों का सामना कर चुकी हैं रुबीना डिप्रेशन और धोखाधड़ी जैसे तमाम चीजों से जूझ चुकी हैं रुबीना की शादी भी टूटने के कागार पर आ गई थी बिग बॉस में आने के बाद रुबीना और अभिनव के रिश्ते में सुधार आया