रुबीना दिलैक इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं

इसी बीच रुबीना के अतीत से जुड़े कई खुलासे हो रहे हैं

रुबीना बेशक अभिनव शुक्ला के संग मैरिड लाइफ में खुश हैं

लेकिन एक वक्त में रुबीना का दिल किसी और के लिए धड़कता था

रुबीना जिससे बेइंतहा मोहब्बत करती थीं वो कोई और नहीं अभिनव सचदेव थे

रुबीना की अभिनव से मुलाकात छोटी बहू के सेट पर हुई थी

धीरे-धीरे दोस्ती हुई फिर प्यार हो गया

कुछ वक्त बाद खबरें आने लगी कि दोनों शादी करने वाले हैं

रिपोर्ट कि मानें तो रुबीना के दादाजी से अविनाश एक्ट्रेस का हाथ मांगने भी गए थे

लेकिन एक तूफान ने रुबीना के सपने को उजाड़ के रख दिया, कहा जाता है कि अविनाश ने उन्हें चीट किया था