भगवान शिव को भोलेनाथ भी कहा जाता है.



क्योंकि वह थोड़े से भक्ति भाव में प्रसन्न होकर,



भक्तों की मनोकामना पूरी कर देते हैं.



भोलेनाथ की आराधना न केवल भक्त को सभी संकट से मुक्त कराती है.



बल्कि उन्हें मोक्ष की और भी अग्रसर करती है.



भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए,एसे पूजा करे.



रूद्र अभिषेक द्वारा शिवलिंग पूजा, शिवजी को अधिक प्रिय है.



रूद्र अभिषेक में दूध, दही ,घी, शहद व शक्कर आदि के मिश्रण,



से शिवलिंग को स्नान कराया जाता है.



बादमें जल से अभिषेक पश्चात् शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करें.