भारतीय रेलवे दुनिया के बड़े रेल नेटवर्क में से एक है

लाखों-करोड़ों लोग रेलवे से हर दिन सफर करते हैं

ज्‍यादातर यात्री रात में सफर करते हैं

इसे लेकर रेलवे की ओर से कुछ नियम बनाए गए हैं

सोने से लेकर खाने तक के नियम के बारे में आपको डिटेल जान लेना चाहिए

आइए जानते हैं कौन-कौन से न‍ियम बनाए गए हैं

सोते समय किसी भी रोशनी को जलाने की अनुमति नहीं है

रात 10 बजे के बाद ऊंची आवाज में बातचीत करने की इजाजत नहीं है

रात 10 बजे के बाद टीटीई यात्री का टिकट चेक नहीं कर सकता है

न‍िचली बर्थ के यात्री मिडिल बर्थ के यात्री को अपनी सीट खोलने से नहीं रोक सकता है.