सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रिसेप्शन में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर भी पहुंचे



अनन्या पांडे इस दौरान ब्लैक साड़ी में काफी स्टनिंग लग रही थीं



अनन्या ने ब्लैक फ्रिल साड़ी के संग बैकलेस ब्लाउज पहना था



अनन्या साड़ी में बहुत ही ज्यादा ग्लैमरस और सिजलिंग लगीं



ग्लॉसी मेकअप में अनन्या काफी खूबसूरत लगीं



आदित्य रॉय कपूर भी ब्लैक पैंट-सूट में डैपर लगे



आदित्य ने इस दौरान जमकर पैपराजी को पोज दिए



आदित्य और अनन्या के इश्क के चर्चे इन दिनों बी-टाउन गलियारों में छाए हुए हैं



हालांकि आदित्य और अनन्या ने इस बारे में खुलकर अभी तक बात नहीं की है



सिड और कियारा के रिसेप्शन में सबसे ज्यादा लाइमलाइट आदित्य और अनन्या ने ही बटोरी