नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री है, इस दिन नारंगी रंग पहनने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है दूसरे दिन सफेद रंग पहन, ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से कॉन्फिडेंस बढ़ता है तीसरे दिन लाल रंग पहहने का बेहद महत्व है, ये दिन देवी चंद्रघंटा का है चौथे दिन नीला रंग पहन कर देवी कूष्मांडा की पूजा करना चाहिए इससे समृद्धि में वृद्धि होती है पीला रंग पहनकर मां स्कंदमाता की उपासना करना अति शुभ माना जाता है अनुपमा की तरह आप भी करे हरा रंग पहन कर, मां कात्यायनी की पूजा घर में आएगी खुशहाली सातवें दिन ग्रे रंग पहनकर मां कालरात्रि की पूजा करने से बुराईयों का नाश होता है 8वें दिन पहने रुपाली की तरह बैगनी साड़ी, होंगी मां महागौरी प्रसंन्न 9वां दिन देवी सिद्धिदात्री का होता है इस दिन पिकॉक ग्रीन कलर पहनने का बेहद महत्व है अनुपमा की तरह आप भी फॉलो कर सकती है. 9 दिन के ये शुम रंग