रुपाली गांगुली को अनुपमा शो कैसे मिला, स्लाइड्स के जरिए जानें

रुपाली ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान इस बारे में खुलकर बात की

रुपाली ने कहा कि उन्हें अनुपमा शो रेंडमली ही मिल गया

रुपाली ने कहा कि वो महाकाल के मंदिर में बैठी थीं, तभी उनके पास कॉल आई

रुपाली को कॉल पर कहा गया कि ऑडिशन रिकॉर्ड करके भेजो

रुपाली ने रात के दो बजे ऑडिशन रिकॉर्ड करके भेज दिया

उसके बाद रुपाली को कॉल आई कि आप कब मिल सकती हैं

रुपाली ने कहा कि वो एयरपोर्ट पर हैं वापस आकर कॉल करके मिलती हैं

रुपाली को बोला गया कि जैसे ही वापस आए और आकर मिलें

रुपाली ने पूछा किसका प्रोडक्शन है, जब उन्हें पता चला कि राजन शाही का है तो खुशी से झूमने लगीं