'अनुपमा' से रुपाली गांगुली घर-घर में फेमस हो गई हैं रुपाली गांगुली को उनके फैन्स अनुपमा नाम से ही पुकारते हैं पर्दे पर सीधी सादी दिखने वालीं रुपाली असल लाइफ में बहुत ग्लैमरस हैं रुपाली ने हाल ही में लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है रुपाली का यह फोटोशूट बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने किया है रुपाली गांगुली का ग्लैमर अवतार एक्ट्रेस के चेहरे की ये मुस्कान किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है इस उम्र में भी रुपाली खूबसूरती के मामले में नई एक्ट्रेस को मात दे रही हैं रुपाली की ये अदा फैन्स को कायल कर रही हैं कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं रुपाली