रुपाली गांगुली को प्रेग्नेंसी के दौरान हुई थीं दिक्कतें रुपाली गांगुली ने कहा था बेटे का जन्म किसी चमत्कार से कम नहीं था डिलीवरी के बाद बढ़ गया था रुपाली गांगुली का वजन जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ गई थी रुपाली गांगुली ने बताया, उनकी बॉडी पूरी तरह से बदल गई थी रुपाली के लिए खुद को ऐसे देखना मुश्किल हो रहा था रुपाली गांगुली ने घर से निकलना कर दिया था बंद रुपाली को लगता था बाहर निकलने पर लोग क्या कहेंगे? रुपाली ने ये भी कहा था वो उनका मदसद शादी करके सेटल होना था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, अब वो अनुपमा बन सबका दिल जीत रही हैं