पुराने दिनों को याद कर आखिर क्यों छलका था रुपाली गांगुली का दर्द, स्लाइड्स के जरिए जानें रुपाली के पिता फिल्ममेकर थे, उनकी फिल्में फ्लॉप हो गई थीं, जिसकी वजह से उन्हें पैसे कमाने पड़े रुपाली ने बताया कि उनके पिता की बैक टू बैक दो फिल्में फ्लॉप हो गई थीं पिता के मुश्किल दौर में रुपाली उनका सहारा बनीं ऐसे में रुपाली ने कैटरिंग का काम किया और, वेट्रेस का भी काम करना पड़ा एक इवेंट में रुपाली के पिता गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे, वहीं वो वेट्रेस का काम कर रही थीं इसी दौरान रुपाली ने बुटीक में काम किया और एडवर्टाइजमेंट जगत में भी आईं रुपाली जब स्ट्रगल कर रही थीं उसी दौरान उनकी मुलाकात पति अश्विन से हुई अश्विन ने ही रुपाली गांगुली को टीवी इंडस्ट्री में ट्राई करने की सलाह दी रुपाली गांगुली आज बड़ी स्टार बन चुकी हैं और टीवी की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं