अनुपमा की भूमिका निभाने वाली रुपाली गांगुली अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करती हैं रुपाली ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा था कि 15 मिनट में हो गई थी रुपाली ने खुलासा किया था कि उनकी शादी बहुत जल्लबाजी में हुई थी रुपाली ने अपने पति का 12 साल इंतजार किया था रुपाली के पति अमेरिका में थे और वो भारत में रहना चाहती थीं 4 फरवरी को वो वापस आए और कहा कि परसों शादी करते हैं रुपाली ने बताया कि उनके पति शर्ट और जींस में शादी करने आए थे रुपाली की शादी के लिए पंडित नहीं मिल रहा था फिर उन लोगों ने जैसे तैसे पंडित अरेंज किया पंडित ने आते ही मंत्र बोलना शुरू कर दिया और 15 मिनट में शादी हो गई रुपाली ने कहा बेशक 15 मिनट में शादी हुई हो लेकिन पति शानदार मिला