भारतीय करेंसी के लिए नया साल शुभ साबित हो रहा है



शुक्रवार को रुपया 4 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया



अभी एक डॉलर के मुकाबले रुपया 82.95 के स्तर पर है



यह 12 सितंबर 2023 के बाद सबसे मजबूत क्लोजिंग लेवल है



जनवरी महीने में अब तक रुपया फायदे में है



साल की शुरुआत से अब तक यह 0.4 फीसदी चढ़ा है



जबकि 2023 में क्लोजिंग बेसिस पर 0.6 पर्सेंट की गिरावट आई थी



इस साल 11 एशियाई करेंसी के बास्केट में रुपया सबसे मजबूत है



दूसरी ओर कोरिया और थाईलैंड की करेंस 2 पर्सेंट से ज्यादा गिरी है



रुपये को घरेलू शेयर बाजार के मजबूत प्रदर्शन से मदद मिल रही है