हर नदी में कुछ पत्थर होते ही हैं मगर एक ऐसी नदी है जिसमें पानी से ज्यादा पत्थर नजर आते हैं यह नदी रूस में है पत्थरों की इस नदी को Stone River या स्टोन रन कहा जाता है नदी करीब 6 किलोमीटर लंबी है ये कुदरत का एक अजीबोगरीब करिश्मा है वैज्ञानिक भी इस रहस्य को नहीं सुलझा पाए हैं नदी में छोटे-छोटे पत्थरों से लेकर बड़े-बड़े पत्थर मौजूद हैं पत्थर 4 से 6 इंच तक जमीन के अंदर धंसे हुए हैं दूर से देखने में ये बिल्कुल किसी नदी की धारा की तरह लगते हैं