दुनिया की आधी से अधिक शराब बीयर के रूप में बनती है बीयर को लगभग हर देश में पिया जाता है पश्चिमी देशों में सबसे ज्यादा बीयर पी जाती है बीयर में शराब की तरह ही अल्कोहल होता है हालांकि, कुछ देशों में बियर को शराब नहीं मानते रूस 2011 तक बीयर को शराब नहीं मानता था रूस में बीयर को सॉफ्ट ड्रिंक के रूप में पीते थे हालांकि अब वहां भी इसे शराब माना जाता है बीयर में शराब से कम अल्कोहल होता है शराब का किसी भी रूप में सेवन हानिकारक होता है