रूस का मून मिशन Luna-25 चांद से टकराकर क्रैश हो गया



47 साल बाद रूस ने लॉन्च किया था मून मिशन



मानवरहित यान की चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिग की थी प्लानिंग



20 अगस्त की दोपहर लूना-25 स्पेसक्रॉफ्ट से अचानक टूट गया संपर्क



रूसी एजेंसी ने बताया- ऑर्बिट बदलते समय आसामान्य स्थिति आ गया लैंडर



इस वजह से लूना-25 एक अप्रत्याशित ऑर्बिट में चला गया



फिर चांद की सतह से टकरा कर नाकाम हो गया



चांद के दक्षिणी ध्रुव (अंधेरे वाले हिस्से) में उतर कर इतिहास रचना चाहता था रूस



अमेरिका और चीन पहले भी चांद पर करा चुके हैं सॉफ्ट लैंडिंग



दक्षिणी ध्रुव पर अब तक किसी भी देश का नहीं उतर पाया लैंडर