कौन हैं ओलेग कोनोनको, जो आज बनाएंगे स्पेस में रहने का सबसे बड़ा रिकॉर्ड



रूसी अंतरिक्ष यात्री ओलेग कोनोनको आज ढाई साल की अपनी अंतरिक्ष उड़ान पूरी करेंगे



अब तक के रिकॉर्ड की बात करें तो ये रूसी अंतरिक्ष यात्री गेन्नेडी पडल्का के नाम है



ओलेग कोनोनको रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस कॉस्मोनॉट कोर के कमांडर हैं



रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस यात्रा के दौरान कोनोनको स्पेस में 23 सितंबर तक रहेंगे



अगर ये प्रयास सफल होता है तो कोनोनको स्पेस में 1,110 दिन बिता चुके होंगे



34 साल की उम्र में कोनेनको आईएसएस कार्यक्रम के लिए चुने गए थे



इस दौरान अंतरिक्ष यात्रियों के समूह के साथ ही कोनोनको ने ट्रेनिंग शुरू की



गेन्नेडी पडल्का की बात करें तो ये 878 दिन, 11 घंटे, 29 मिनट का टाइम स्पेस में बिता चुके हैं



अब कोनोनको के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की बात की जा रही है