इजराइल में यहूदियों की आबादी सबसे ज्यादा है.



ये इस देश का मुख्य धर्म है.



यहूदी धर्म दुनिया के प्राचीन धर्मों में से एक है.



इस धर्म में मूर्ति पूजा नहीं की जाती.



​​यहूदी अपने ईश्वर को क्या कहते हैं?



यहूदी अपने ईश्वर को यहवेह या यहोवा कहते हैं.



यहूदी मानते हैं कि सबसे पहले ये नाम ईश्वर ने हजरत मूसा को सुनाया था.



लगभग 4 हजार साल पुराने यहूदी धर्म का जन्म इजराइल की भूमि पर हुआ था.