व्लादिमीर पुतिन चलते समय अपना राइट हैंड क्यों नहीं हिलाते रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर अक्सर कई बातें सामने आती रहती हैं क्या आपको पता है कि व्लादिमीर पुतिन चलते समय अपना राइट हैंड क्यों नहीं हिलाते ऐसी अफवाहें भी उड़ती आई हैं कि शायद उन्हें कोई बीमारी है पुतिन को कोई बीमारी नहीं बल्कि इसके पीछे की वजह खुफिया एजेंसी की ट्रेनिंग है दरअसल, व्लादिमीर पुतिन पहले केजीबी के जासूस रह चुके हैं जब पुतिन इस एजेंसी के साथ जुड़े हुए थे तब उन्हें इस तरह चलने की ट्रेनिंग दी गई थी पुतिन चलते समय अपना राइट हैंड नहीं हिलाते जो कि उनकी आदत बन चुकी है पुतिन हमेशा चलते समय अपना बायां हाथ ही हिलाते ढुलाते हैं व्लादिमीर पुतिन की यह चाल गन स्लिंगर स्टाइल के नाम से फेमस है