गोवा के बेनाउलिम में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की दो दिवसीय हो रही है बैठक विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार 5 मई को सभी समकक्षों का किया नमस्ते से स्वागत SCO बैठक में बिलावल भुट्टो-जरदारी, चिन गांग और अन्य विदेश मंत्री कर रहे हैं शिरकत बैठक का अहम विचार विमर्श 5 मई को शुरू हुआ गुरुवार 4 मई को ताज एक्जोटिका रिजॉर्ट में स्वागत समारोह से हुई शुरुआत बिलावल भुट्टो-जरदारी 12 साल बाद भारत का दौरा करने वाले पहले विदेश मंत्री भारत SCO के मौजूदा अध्यक्ष की हैसियत से विदेश मंत्रियों के सम्मेलन की कर रहा मेजबानी 2001 में बना SCO एक प्रभावशाली आर्थिक और सुरक्षा ब्लॉक है भारत को 2005 में SCO में एक पर्यवेक्षक बनाया गया भारत और पाकिस्तान 2017 में SCO के स्थायी सदस्य बने.