देवोलीना भट्टाचार्जी को साथ निभाना साथिया से पहचान मिली वहीं, एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं देवोलीना की मुस्लिम बॉयफ्रेंड शाहनवाज संग शादी भी सुर्खियों में रही थी हाल ही में टीवी की गोपी बहू ने मां बनने के सवाल पर रिएक्ट किया एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस से असल जिंदगी में मां बनने के बारे में पूछा गया एक्ट्रेस ने बताया कि दिसंबर में वे बेबी प्लानिंग की सोच रही थीं एक्ट्रेस ने कहा कि अब मैंने नया शो साइन कर लिया है नए शो को साइन करने के चलते अब बेबी प्लान करना पॉसिबल नहीं है देवोलीना ने बताया कि अपने पति से काफी समय से बेबी प्लान करने की कह रही हैं लेकिन, अब कपल ने बेबी प्लानिंग को होल्ड पर डाल दिया है