लैपटॉप को पानी से धोना जिया मानेक की अब पहचान बन चुका है
इस सीन को लेकर आज भी खूब मीम बनाए जाते हैं
जिया ने टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में संस्कारी लड़की का किरदार निभाया था
जिया मानेक को इस किरदार के लिए खूब पसंद किया गया था
जिया ने 2012 में डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा में बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया था
इस शो के मेकर्स नहीं चाहते थे कि जिया उस डांस रिएलिटी शो में भाग लें
मेकर्स को जब पता चला की जिया डांस रिएलिटी शो में भाग ले चुकी हैं
रातों रात जिया मानेक को शो से आउट कर दिया गया था
इसके अलावा जिया मानेक फेमस हुक्का रेस्टोरेंट विवाद में भी फंस चुकी हैं