विशाल सिंह की एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है लेकिन वो कितने पढ़े-लिखे हैं स्लाइड्स के जरिए जानें विशाल सिंह का जन्म 7 सितंबर 1985 में हुआ था स्कूल के दिनों में विशाल सिंह पोलो खेला करते थे 2001 में विशाल सिंग महाराजा सवाई मानसिंह अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं विशाल सिंह का पालन -पोषण भटिंडा में हुआ था ऐसे में विशाल ने अपनी स्कूलिंग भटिंडा से पूरी की विशाल सिंह के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है हालांकि विशाल सिंह ने किस कॉलेज से पढ़ाई की है इसकी जानकारी नहीं है विशाल सिंह ने टीवी पर कसम से सीरियल से डेब्यू किया था फिल्मों में विशाल सिंह ने ओम शांति ओम से कदम रखा था