समृद्धि शुक्ला की एक्टिंग से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन वो कितनी पढ़ी-लिखी हैं स्लाइड्स के जरिेए जानें समृद्धि शुक्ला का जन्म 2001 जनवरी में हुआ है समृद्धि शुक्ला उत्तर प्रदेश की रहने वाली है समृद्धि शुक्ला ने स्कूलिंग कहां से की है इसकी जानकारी नहीं है समृद्धि शुक्ला के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है हालांकि किस कॉलेज से समृद्धि शुक्ला ने पढ़ाई की है इसकी भी जानकारी उपलब्ध नहीं है छोटे पर्दे पर समृद्धि शुक्ला ने सावी की सवारी से डेब्यू किया है समृद्धि शुक्ला को ट्रैवल करने, कूकिंग करना बेहद पसंद है समृद्धि शुक्ला को खाली वक्त में किताबें पढ़ना बेहद पसंद है समृद्धि शुक्ला कन्नड़ फिल्म ताजमहल 2 में भी नजर आ चुकी हैं