टीवी एक्टर अरविंद कुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है एक्टर ने सब टीवी के शो लापतागंज सीरियल में चौरसिया का किरदार निभाया था चौरसिया के किरदार से एक्टर को एक अलग पहचान मिली थी शो में मुकुंदीलाल के किरदार में नजर आए एक्टर रोहिताश्व ने इस खबर की पुष्टि की रोहिताश्व ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए इस खबर को कंफर्म किया रोहिताश्व ने बताया कि 11 जुलाई को अरविंद कुमार का निधन हो चुका है रोहिताश्व ने यह भी कहा कि अरविंद कुमार आर्थिक रूप से तनाव में थे कोरोनाकाल के बाद से ही काम न मिल पाने की वजह से अरविंद परेशान थे अरविंद कुमार की मृत्यु का कारण रोहिताश्व ने दिल का दौरा बताया चौरसिया के किरदार से छाए अरविंद कुमार और भी कई किरदार निभा चुके हैं