दीपिका कक्कड़ और सबा इब्राहिम इन दिनों चर्चा में छाई हुई हैं कहा जा रहा है कि दीपिका और सबा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है इसका सबूत भी दीपिका और सबा के व्लॉग से ही मिल रहा है दरअसल सबा की फर्स्ट एनिवर्सरी आने वाली है ऐसे में सबा सारी तैयारियां बिना दीपिका की मदद के ही कर रही हैं जबकि पहले सबा छोटी से छोटी चीज करने से पहले दीपिका की मदद लेती थीं लेकिन इस बार सबा ने दीपिका से कोई मदद नहीं ली है वेन्यू से लेकर आउटफिट तक सबा खुद सनी के साथ मिलकर डिसाइड कर रही हैं सबा के इस व्यवहार को देख ऐसा लग रहा है कि भाभी के संग उनके रिश्ते अब ठीक नहीं है इतना ही नहीं सबा अब ज्यादा अपने भाई-भाभी के साथ दिखाई नहीं देती हैं