शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम ने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है उन्होंने अपनी कमाई से मुंबई में एक आलिशान घर खरीद लिया है सबा ने बताया कि वो और उनके पति सनी ने 2BHK फ्लैट लिया है उन्होंने कहा- मैं हमेशा से एक ऐसा घर लेना चाहती थी जहां से मुंबई शहर का नजारा देख सकें और ये ख्वाहिश पूरी हुई हमारे नए घर से मुंबई की सड़के देखी जा सकती हैं हमारा घर 2BHK ही है, लेकिन काफी खूबसूरत है सबा ने ये भी बताया कि अभी वो धीरे-धीरे इसमें काम करवाएंगी जैसे काम होता जाएगा वो घर की झलक दिखाती रहेंगी सबा ने लिविंग रूम, किचन, बाथरूम और घर के सभी हिस्से की झलक दिखाई अब देखना है कि क्या वो भाई से अलग नए घर में शिफ्ट होंगी या ये सिर्फ इंवेस्टमेंट है