सबा इब्राहिम अपने पति को छोड़ आखिर अपने घर क्यों आ गई हैं वापस, स्लाइड्स के जरिए जानें सबा इब्राहिम की जबसे शादी हुई है वो अक्सर मुंबई और अपने ससुराल आती जाती रहती हैं हालांकि इस दौरान सबा के संग उनके पति भी आते-जाते हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब सबा अकेली आई हैं दरअसल सबा अकेली मुंबई इसलिए आईं क्योंकि उन्हें डॉक्टर से दिखाना था सबा ने अपने व्लॉग में बताया कि हार्मोनल डिसबैलेंस की वजह से उन्हें काफी परेशानियां हो रही हैं सबा ने ये भी बताया कि उन्हें पीरियड्स नहीं हुए जिसकी वजह से उनकी फैमिली ने उन्हें चेक करने के लिए बोला हालांकि सबा ने क्लियर कर दिया कि कोई खुशखबरी नहीं है सबा ने बताया कि उन्हें साल -दो साल पहले भी ऐसी परेशानियां हुई थीं