सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला की फेमस लव स्टोरी MBA के दौरान हुई सचिन और सारा की दोस्ती सारा के परिवार को सचिन पायलट पहले से पसंद थे कोर्स पूरा होने के बाद सचिन पायलट लौटे भारत सारा विदेश में ही रहीं दोनों के बीच होती रहीं कॉल्स और ईमेल पर बातें सचिन के घरवालों इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे पायलट परिवार तो रिश्ते के लिए मान गया लेकिन सारा के पिता नहीं हुए राजी सारा-सचिन का रिश्ता सार्वजनिक होने पर अब्दुल्ला के खिलाफ चले कैंपेन साल 2004 में सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला शादी के बंधन में बंधे कुछ समय बाद फारूक अब्दुल्ला ने भी इस रिश्ते को अपना लिया