शाहपुरा में लोगों के बीच पहुंचे सचिन पायलट, जनता में दिखा उत्साह. सचिन पायलट ने शाहपुरा में आयोजित कार्यक्रम में लिया भाग. सचिन का स्वागत करने वालों में महिलाएं भी आगे रहीं. शाहपुरा जाते समय सचिन पायलट के समर्थकों ने खूब जोश दिखाया. समर्थकों ने जमकर किया सचिन पायलट स्वागत. सचिन पायलट के साथ बड़ी संख्या में दिखे समर्थक विधायक. सड़क पर रुक-रुक कर हर जगह सचिन पायलट का किया गया स्वागत. श्री सीताराम महायज्ञ में सचिन पायलट ने की शिरकत. सचिन पायलट शाहपुरा के बाद झुंझनूं जा रहे हैं. सचिन पायलट झुंझुनू जिले के खेतड़ी में शहीद श्योराम के गांव जाएंगे.