कुमकुम से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली जूही परमार फिलहाल छोटे पर्दे से गायब हैं, स्लाइड्स के जरिए जानें वो कैसी जिंदगी जी रही हैं जूही परमार ने कुमकुम बनकर लगभग सात सालों तक दर्शकों को एंटरटेन किया था कुमकुम के बाद उन्हें विरासत, कुसुम, देवी, तेरे इश्क जैसे शो में देखा गया था जूही ने अपने करियर में कुछ वक्त के लिए ब्रेक जरूर लिया था इस दौरान जूही ने अपनी बेटी के परवरिश पर ध्यान दिया जूही को उसके बाद कर्मफलदाता शनि में संज्ञा और छाया की भूमिका में देखा गया था 2018-2019 में जूही तंत्र सीरियल में नजर आई थीं आखिरी बार टीवी पर हमारी वाली गुड न्यूज में 2020-21 में दिखाई दी थीं जूही बिग बॉस 5 की भी विनर रह चुकी हैं जूही का यूट्यूब चैनल है जिसे पर वो खूबसूरत दिखने के लिए आजमाए जाने वाले घरेलू नुस्खे शेयर करती रहती हैं