शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक लगाया.



सचिन तेंदुलकर ने गिल के शतक की तारीफ करते हुए ट्वीट किया.

सचिन के इस ट्वीट पर फैंस ने बड़े ही दिलचस्प रिएक्शन दिए.

बता दें कि सचिन की बेटी सारा और गिल के अफेयर को लेकर खबरें तेज़ हैं.

इन खबरों को ध्यान में रख फैंस ने गिल को सचिन का दामाद कह दिया.

एक यूज़र ने सचिन के ट्वीट के रिप्लाई में लिखा, दामाद जी के लिए ट्वीट आ गया.

एक दूसरे यूज़र ने लिखा, ससुर जी ने तारीफ कर दी.

गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 147 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए.

गिल ने मुकाबले में भारत की दूसरी पारी के दौरान ये शतक जड़ा.

गिल ने लंबे वक़्त बाद टेस्ट में बड़ी पारी खेली.