नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के आज टॉप एक्टर्स में से एक हैं अपनी एक्टिंग से नवाज अक्सर फैंस का दिल छू लेते हैं लेकिन हीरो बनने तक का ये सफर नवाज के लिए बिलकुल भी आसान नहीं था बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में नवाज ने लुक्स को लेकर स्ट्रगल बताया नवाज ने बताया कि वे अपने लुक्स को लेकर काफी परेशान रहते थे उन्हें लगता था कि वे अच्छे नहीं दिखते हैं गोरे होने के लिए नवाज ने तरह तरह की फेयरनेस क्रीम्स भी अप्लाई की बाद में उन्होंने सोचा कि इन सब चीजों पर गौर करने से कुछ नहीं होगा नवाज ने बताया कि इनसिक्योरिटीज हमेशा दूसरे लोगों से आती है तो जैसे ही उन्होंने उन लोगों का साथ छोड़ा वे ठीक हो गए