भारत में सबसे ज्यादा पवित्र नदी गंगा को माना जाता है

दुनिया में तीन और नदियों को गंगा की तरह पवित्र माना जाता है

उरुबांबा नदी दक्षिण अमेरिका के देश पेरू में है

यहां के इंकास लोग नदी को अपनी मां की तरह मानते हैं

यह इकलौती नदी है जो सीधे आकाशगंगा को दर्शाती है

पश्चिम एशिया की जॉर्डन नदी ईसाई धर्म में बेहद पवित्र है

मान्यता है, जीसस क्राइस्ट को इसी नदी में बपतिस्मा कराया गया था

यहूदी लोग भी इस नदी को बेहद पवित्र मानते हैं

नाइजीरिया की ओसुन नदी भी पवित्र मानी जाती है

वहां की योरुबा जनजाति इस नदी की पूजा करती है