सहारनपुर के सिद्ध पीठ बागशिवाला गोटेश्वर मंदिर में 3 हजार साल पुराने कुएं में लगभग 300 साल पुराना शिवलिंग मिला है
मंदिर में शिवलिंग के साथ शिव परिवार और भगवान नंदेश्वर की मूर्तियां भी मिली हैं. मंदिर के महामंत्री अमित शर्मा ने बताया कि यह मंदिर नागर शैली में बना है
अमित शर्मा ने बताया कि यह मंदिर साल 2020 में हिंदू संगठनों के आंदोलन के बाद प्रशासन ने व्यपारियों को दे दिया था
अमित शर्मा ने बताया कि मंदिर हमारे पक्ष में होने के बाद उन्होंने मंदिर के लिए समिति का गठन किया
अमित शर्मा ने कहा कि जब मंदिर हमें जीर्ण-शीर्ण हालत में मिला था तो मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए काम शुरू किया. तीन साल से इसके लिए काम चल रहा था
मंदिर में विशाल कुआं भी मौजूद है तो उसकी सफाई का काम शुरू किया गया
अमित शर्मा ने कहा कि 10 फरवरी से कुएं की सफाई करनी शुरू की गई, जिसमें लखौरी ईंटें और पुराने अवशेष मिलने शुरु हुए
11 फरवरी को सुबह 8 बजे पता चला कि खुदाई में अच्छी अवस्था में शिवलिंग मिला. साथ ही नंदेश्वर भगवान प्राप्त हुए हैं और पार्वती माता, गणेश जी और भी कई खंडित मूर्तियां प्राप्त हुईं
अमित शर्मा ने कहा कि रिवेन्यु में पता चला था कि यह मंदिर मराठा कालीन का है और यह मिल रहे अवशेष भी उसी समय यानि लगभग 300 साल पुराने हैं
बुजुर्ग लोग यह भी बताते हैं कि नीचे से अंदर जाने के लिए भी रास्ता है और जैसा मंदिर ऊपर है वैसा नीचे भी है. नीचे शंकर जी की मूर्ति भी बताई जाती है