कर्नाटक में एक ऐसी नदी है जिसके किनारे हजारों शिवलिंग मौजूद हैं भगवान शिव के भक्तों के लिए ये नदी किसी रहस्य से कम नहीं है इस पवित्र स्थल को सहस्त्रलिंग कहा जाता है ये नदी कर्नाटक के सिरसी से 14 किलोमीटर दूर है यहीं शलमाला नदी के तट पर हजारों की संख्या में शिवलिंग है भारत की इस नदी को शलमाला नदी के नाम से जाना जाता है महाशिवरात्रि के मौके पर यहां मेला लगता है कहा जाता है कि इन शिवलिंगों का निर्माण विजयनगर के साम्राज्य के राजा ने करवाया था इस नदी में पत्थरों पर नंदी बैल की प्रतिमा के दर्शन होते हैं नदी का जलस्तर घटने पर यहां हजारों शिवलिंग अचानक दिखने लगते हैं