गुम है में सई की भूमिका के लिए आयशा सिंह कितनी मोटी रकम चार्ज करती हैं स्लाइड्स के जरिए जानें आयशा सिंह ने सई का कैरेक्टर प्ले कर घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाई है आयशा सिंह ने डोली अरमानों की शो से टीवी पर डेब्यू किया था आयशा सिंह की नेटवर्थ रिपोर्ट के अनुसार 30 करोड़ है आयशा सिंह गुम है के लिए प्रति एपिसोड 80 हजार रुपए चार्ज करती हैं सई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं आयशा इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए भी पैसे कमाती हैं आयशा ने बहुत कम वक्त में जो पॉपुलैरिटी हासिल की है वो हर किसी के नसीब में नहीं होती आयशा एक्ट्रेस बनने से पहले लॉ फर्म में काम करती थीं आयशा को एक्टिंग में करियर बनाना था इसलिए लॉ के करियर को छोड़ दिया