सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं सैफ और करीना ने लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी की थी जिसे देखकर सैफ की गर्लफ्रेंड शॉक्ड हो गई थीं इस बात का खुलासा सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने किया है डब्बू रतनानी ने सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में इस पुराने किस्सा के खुलासा किया उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सैफ अली खान और करीना कपूर का फोटोशूट किया था उस समय जो सैफ की गर्लफ्रेंड थीं उन्हें ये शॉट पसंद नहीं आए थे ये एक मैंगजीन कवर फोटोशूट था सैफ की गर्लफ्रेंड शूट के समय वहां मौजूद थीं वो कह रही थी तुम दोनों साथ में क्यों शूट कर रहे हो? उस समय सैफ और करीना दोनों ही किसी और को डेट कर रहे थे दोनों के अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड थे