सैफ अली खान का गुरुग्राम में पटौदी पैलेस पैतृक घर है



हर सुविधा से लैस इस आलीशान पैलेस की कीमत 800 करोड़ रुपये बताई जाती है



सालों बाद भी पैलेस की खूबसूरती देखते ही बनती है



रिपोर्ट के मुताबिक इस आलिशान पटौदी हाउस में करीब 150 कमरे हैं



इसके अलावा यहां 100 से ज्यादा नौकर काम करते हैं



इस पटौदी पैलेस में कई फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है



सैफ के इस आलिशान पैलेस को उनके दादा इफ्तिखार अली खान ने बनवाया था



पटौदी पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है



इस पैलेस के अंदर चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है



पटौदी पैलेस के हर कोने-कोन से शाही झलक आती है