2023 में शाहरुख की बेटी सुहाना खान से लेकर कई स्टार किड्स ने स्क्रीन पर डेब्यू किया था अब, 2024 में कईं स्टार किड्स फिल्मों में डेब्यू करने के लिए तैया हैं ऋतिक रोशन की कजिन पशमीना रोशन 2024 में फिल्मों में डेब्यू करेंगी पश्मीना शाहिद कपूर की फिल्म इश्क-विश्क के रीमेक से बॉलीवुड में एंट्री करेगी इस लिस्ट में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का भी नाम शामिल है राशा राम चरण की फिल्म से अपना डेब्यू करेंगी इस लिस्ट में अगला नाम संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का है वे मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म वृषभा में नजर आएंगी सैफ अली खान- अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान के भी इस साल फिल्मों में डेब्यू करने की चर्चा है खबरें हैं इब्राहिम करण जौहर की फिल्म सरजमीन से बॉलीवुड में कदम रखेंगे