सैफ अली खान सर्जरी के बाद डिस्चार्ज हो गए हैं हाल ही में उनको बेबो संग हॉस्पिटल से निकलते हुए देखा गया बेबो और सैफ ने साथ में पैप्स को पोज भी दिए जूम को दिए इंटरव्यू में सैफ ने कहा की वे काफी हैरान हैं सैफ ने कहा कि वे मीडिया में हो रही बातों से वे काफी हैरान हैं उन्होंने कहा कि उन्हें घुटने या पीठ पर कहीं चोट नहीं लगी है उन्हें ट्राइसेप पर चोट लगी है जिसमे अक्सर दर्द होता है दर्द को उन्होंने गंभीर तौर पर नहीं लिया और वह बढ़ता गया फिर उन्होंने MRI करवाया तो डॉक्टर ने फौरन सर्जरी करवाने को कहा सैफ ने कहा कि वे अभी ठीक हैं और सलाह पर काम जल्दी जारी करेंगे