शाहरुख खान से लेकर सैफ अली खान तक इतने बच्चों के पैरेंट्स है ये सेलेब्स बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के भी 3 बच्चे हैं सैफ अली खान इसी साल अपने चौथे बच्चे के पिता बने हैं फराह खान ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया था सनी लियॉन तीन बच्चों की मां है फिल्म स्टार अनिल कपूर ने भी 3 बच्चे हैं. सोनम, रेहा और हर्षवर्धन कपूर सलीम खान के 4 बच्चे हैं. लमान खान, अरबाज, सोहेल, अलविरा, अर्पिता खान मोना कपूर और श्रीदेवी से बोनी कपूर 4 बच्चों के पिता बने हैं अर्जुन रामपाल भी चार बच्चों के पिता है फिल्म स्टार संजय दत्त के भी 3 बच्चे हैं