बॉलीवुड ब्यूटी क्वीन करीना कपूर अपने न्यू लुक्स से फैंस को हैरान कर देती हैं

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ब्राइडल लुक की तस्वीरें शेयर की हैं

करीना के इस दुल्हन लुक ने फैंस की धड़कने तेज कर दी

एक्ट्रेस फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की ब्राइड बनीं हैं

उनके इस रॉयल लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं

डिजाइनर ने एक्ट्रेस को शक्ति,स्वतंत्रता और व्यक्तित्व का सेलिब्रेशन बताया है

मसाबा का कहना है कि एक्ट्रेस का चेहरा हर तरीके से खूबसूरत और यादगार है

इस लुक को मसाबा ने उन मॉर्डन महिलाओं को ट्रिब्यूट किया है

जो अपने व्यक्तित्व के हर पहलू के साथ अपना असली रूप अपनाती हैं

मसाबा का वेडिंग डिजाइन आपको भारत के शाही इतिहास की याद दिलाएगा