आज बॉलीवुड के सुपरस्टार दिलीप कुमार की दूसरी डेथ एनिवर्सरी है
इस मौके पर एक्ट्रेस सायरा बानो ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लांच किया
इस अकाउंट पर उन्होंने कुछ तस्वीरें पोस्ट की,जिसमें वो पति दिलीप कुमार के साथ नजर आई
इन फोटोज को पोस्ट करते हुए सायरा ने एक खूबसूरत शायरी लिखीं
सुकून-ए-दिल के लिए कुछ तो एहतेमाम करूं, जरा नजर जो मिले फिर उन्हें सलाम करूं
मुझे तो होश नहीं आप मशवरा दीजिए, कहां से छेड़ूं फसाना कहां तमाम करूं
सायरा की ये शायरी और उनका शायराना अंदाज फैंस को काफी पसंद आया
आपको बता दें कि उनके इंस्टाग्राम पर अब तक कुल 5504 फॉलोअर्स हो चुके हैं
महज 22 साल की कम उम्र में सायरा बानो ने दिलीप कुमार संग शादी की थी