बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बने



इसे लेकर पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की



अचानक बोलते-बोलते इमोशनल हो गईं साक्षी मालिक



उन्होंने अपना जूता सामने रखकर कुश्ती से संन्यास लेने की कर दी घोषणा



उन्होंने कहा, मैं यह लड़ाई पूरे दिल से लड़ी, लेकिन WFI प्रेसिडेंट वैसा आदमी ही रह गया



साक्षी बोली, हम 40 दिन सड़क पर सोए पूरे देश ने हमारा सपोर्ट किया



उन्होंने कहा, यह लड़ाई जारी रहेगी. नई पीढ़ी के पहलवानों को लड़ना होगा



तीनों पहलवानों ने कहा कि हमें न्याय नहीं मिला



बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इससे मेरा लेना-देना नहीं



संजय सिंह ने कहा कि देश के हजारों पहलवान की जीत हुई, जिन्हें नुकसान हुआ था