सालार सिनेमाघरों में छप्परफाड़ कमाई कर रही है फिल्म के कलेक्शन ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए 90.7 करोड़ के कलेक्शन से सालार ने कमाई की शुरुआत की पहले हफ्ते सालार ने 308 करोड़ का कलेक्शन किया दूसरे हफ्ते भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है सेकंड वीकेंड सालार ने 37.2 करोड़ का कलेक्शन किया नए साल की शुरुआत पर भी सालार ने धमाकेदार कलेक्शन किया है Sacnilk के मुताबिक, सालार ने 1 जनवरी पर 15.5 करोड़ का कलेक्शन किया 11 दिनों में फिल्म ने 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया सालार का टोटल कलेक्शन 360.77 करोड़ रुपये हो गया है