प्रभास की सालार ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया है फिल्म ने 90 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग की थी और पहले ही हफ्ते में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और दूसरे हफ्ते भी फिल्म छप्पड़ फाड़ कमाई कर रही है फिल्म ने सेकंड मंडे 16.6 करोड़ की कमाई की लेकिन सेकंड मंगलवार को फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन 7.52 करोड़ की कमाई की जिसके साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 369.42 करोड़ तक हो गया है वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी फिल्म का बेहद ही जबरदस्त रहा है 11 दिनों में ही फिल्म ने दुनियाभर में 627 करोड़ तक कमा लिए हैं