प्रभास की सालार ने बॉक्स ऑफिस पर हल्ला बोला है शाहरुख की डंकी का भी क्रेज सालार के आगे फीका पड़ गया पहले हफ्ते सालार ने 308 करोड़ का कलेक्शन किया था डंकी ने पहले हफ्ते 160.22 करोड़ का बिजनेस किया सालार ने दूसरे हफ्ते 70.1 करोड़ रुपये की कमाई की डंकी ने दूसरे हफ्ते 46.25 करोड़ रुपये कमाए थर्ड फ्राइडे कलेक्शन में भी सालार ने डंकी को पछाड़ दिया Sacnilk के मुताबिक, थर्ड फ्राइडे सालार ने 3.5 करोड़, तो डंकी ने 2.2 करोड़ रुपये कमाए 15 दिनों में सालार का टोटल कलेक्शन 381.6 करोड़ रुपये हो गया है वहीं, 16 दिनों में डंकी ने 208.67 करोड़ रुपये कमा लिए हैं